अक्षय ने आगरा में किया ’टॉयलेट..’का प्रचार

आगरा, 05 अगस्त 2017,  । अभिनेता अक्षय कुमार के साथ सह-कलाकार भूमि पेडनेकर के साथ अपनी आगामी फिल्म ’टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के प्रचार के लिए आगरा पहुंचे।
ताज महल के पास आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों द्वारा अक्षय और भूमि को सम्मानित किया गया।
अक्षय ने इस मौके पर कहा, “शाहजहां ने अपनी प्रेमिका के लिए ताज महल बनवाया था। फिल्म में केशव ने जया के प्यार में टॉयलेट का निर्माण कराया है।“
अक्षय ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। आधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि फिल्म राज्य में कर मुक्त हो सकती है।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …