अवैध शराब के साथ पांच सहित 11 लोग गिरफ्तार

जौनपुर |  जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने  अवैध शराब के साथ पांच तथा अन्य मामलांें में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बक्शा थाने की पुलिस ने 49 शीशी अवैध देशी शराब के साथ सन्तोष कुमार पुत्र स्व0 शेष राज निवासी सुजियामऊ को 25 शीशी अवैध देशी शराब एवं सुनील यादव पुत्र केलाश नाथ यादव निवासी महिमापुरखुर्द को 24 शीशी अवैध देशी शराब के साथ  गिरफ्तार किया । इसी प्रकार खुटहन  थाने की पुलिस द्वारा   गश्त के दौरान किशुनपुर चैराहे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर सुरेन्द्र पुत्र मंगरुराम निवासी दरैया गाजी थाना सरायख्वाजा एवं त्रिभुवन पुत्र लालमन राम निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार किया गया। रामपुर थाने की पुलिस द्वारा अनिल जायसवाल पुत्र अमृतलाल जायसवाल निवासी दूबेपुर को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब संग गिरफ्तार किया गया ।   सरायख्वाजा पुलिस द्वारा  गश्त के दौरान अमरजीत यादव पुत्र भभुती निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा को सुनसापुर पुलिया के पास से एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । शाहगंज कोतवाली पुलिस द्वारा हाफ ब्लेड के साथ  मुखबिर की सूचना पर परवेज पुत्र जल्लू निवासी भटियारीसराय थाना शाहगंज व मंगला पुत्र सुभाष  निवासी फैजाबाद रोड शाहगंज को हाफ ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया । मडियाहू पुलिस  द्वारा हरा पेड़ काटते मो0 करीम पुत्र पिर मोहम्मद निवासी ताली को  गिरफ्तार किया जबकि सिगरामऊ पुलिस  द्वारा 2 वारंटी पंकज पुत्र बरसाती निवासी खानपुर थाना सिगरमाऊ एवं अशोक पुत्र इन्द्रजीत निवासी कनकपुर थाना सिगरामऊ को दबिश देकर भोर मे गिरफ्तार किया गया ।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …