बॉलिवुड में प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा से लेकर सलमान खान तक प्लेबैक सिंगिंग पर अपना हाथ आजमा चुके हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगे चल कर बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी अपना म्यूजिक ऐल्बम रिलीज कर सकती हैं। हाल में ही एक इवेंट के दौरान आलिया ने सिंगिंग से जुड़े अपने प्लान का खुलासा करते हुए कहा, एक म्यूजिक ऐल्बम मैं अपने फन के लिए कर सकती हूं पर अभी मेरा पूरा ध्यान मेरे करियर पर है। अगर मैं कोई म्यूजिक ऐल्बम करती भी हूं तो यह सिर्फ संगीत के लिए मेरे पैशन और प्यार होगा। अभी मैं सिर्फ ऐक्टिंग पर ही फोकस करना चाहती हूं।
साथ ही आलिया ने यह भी कहा, मैं ऑडियंस के सामने लाइव परफॉर्मेंस के लिए फिट नहीं हूं। मेरे पास सिंगिंग का टैलंट भी नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक मुश्किल काम है। साथ ही मेरे साथ यह भी दिक्कत है कि म्यूजिक के बिना ही गा सकती हूं, जब म्यूजिक बज रहा होता है तो मैं गा नहीं पाती हूं। लेकिन मैं ना कहने में विश्वास नहीं करती तो हो सकता है शायद आगे चल कर मैं कोई म्यूजिक ऐल्बम रिलीज कर दूं।
बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में एक गाने को अपनी आवाज दी थी जो काफी पॉप्युलर हुआ था