फैजाबाद | अबला सास ने आईजी सहित सीएम, पीएम को दरखास्त दे बहू के साथ किये गये सामूहिक दुराचार के नामजद आरोपियों को पुलिस द्वारा न गिरफ्तार किये जाने को लेकर गुहार लगाया है। सास का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद हल्का थाना पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिससे आरोपी आजाद घूमकर उसे और उसके परिवार वालों को डरा धमका रहे हैं।
फैजाबाद मण्डल के जनपद अम्बेडकरनगर के ग्राम अन्नावा बाजार निवासिनी प्रेमा देवी पत्नी रामकरन नेआईजी जोन से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि वह क्षेत्र पंचायत कटेहरी की सदस्य हैं तथा उनकी बहू कांती देवी पत्नी राकेश धुरिया के साथ 5 अप्रैल 2017 को रात्रि 8 बजे जब वह शौंच करने गयी थी तो गांव के जमुना प्रसाद, सिरजन पुत्रगण रामसरन, राम लहन पुत्र ललई ने उसे जबरन पकड़ लिया और बाग में जबरन घसीट ले गये तथा बारी-बारी दुराचार किया। यही नहीं पीड़िता के गले की सोने की सीकड़ भी छीन लिया और धमकी देते हुए चले गये कि यदि इसकी शिकायत करोगी तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे। सास ने यह भी अवगत कराया कि बहू घर आयी और परिवारीजनों से विचार विमर्श करने के बाद कोतवाली अकबरपुर में तहरीर देकर नामजद एफआईआर दर्ज कराया। कोतवाली अकबरपुर ने 24 अप्रैल को अभियोग पंजीकृत कर लिया। प्राथमिकी में जमुना प्रसाद, सिमरन व रामलहन को नामजद करते हुए भादवि की धारा 376 डी, 392, 504 व 506 का आरोपी बनाया गया। उसने यह भी अवगत कराया कि नामजद आरोपी खुलेआम थाना व बाजार तथा गांव में घूम रहे हैं और उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। यही नहीं वह लोग अक्सर उसके घर भी जाते हैं और धमकाते हैं कि दर्ज करायी गयी एफआईआर पर सुलह कर लो नहीं तो सभी को मार डालेंगे। पुलिस हमारी आदमी है वह हमारे खिलाफ कुछ नहीं करेगी। पीड़िता ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने व परिवारीजनों के जानमाल की सुरक्षा की मांग किया है।