जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने (जानिए कौन )

(न्यूयॉर्क) बिल गेट्स को पछाड़ कर जेफ बेजोस बना दुनिया का सबसे बड़ा रईस
न्यूयॉर्क , 28 जुलाई  । दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल कर लिया है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। अमेजॉन के शेयरों में तूफानी उछाल के कारण बेजोस की दौलत 90.6 अरब डॉलर (करीब 5,798.4 अरब रुपये) पर पहुंच गई। फोब्र्स की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेजन का शेयर 1.6 फीसद उछल गया। इसने बेजोस की नेटवर्थ में 1.4 अरब डॉलर की जोरदार बढ़ोतरी कर दी। उनकी अमेजन में करीब 17 फीसद की इक्विटी हिस्सेदारी है। बीते चार महीनों में कंपनी के शेयर करीब 24 फीसद चढ़ चुके हैं। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक गेट्स की दौलत 90 अरब डॉलर है। फोब्र्स की मार्च में आई सालाना रैंकिंग में गेट्स लगातार चौथी बार पहले स्थान पर रहे थे।

 

 

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …