आर्ट ऑफ लिविंग टीम ने किया वृक्षारोपण

अमेठी |  राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में श्री श्री रविशंकर प्रसाद के आर्ट ऑफ लिविंग टीम ने गुरुवार को वृक्षारोपण किया और बच्चो को जीवन जीने की कला के बारे में बिस्तर पूर्वक जानकारी दी ,जी जी आई सी प्राचार्य डॉ फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग टीम की शैलजा पटवा,लालजी वर्मा ,संतोष कुमार ,विनोद पाठक ने बच्चो के साथ बिभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाए ,उसके बाद एक संगोष्ठी हुई जिसमे समाज के सुंदर निर्माण और स्वस्थ जीवन के लिए वृक्ष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया ,बच्चो को आर्ट ऑफ लिविंग के गुर सिखाये गए ,बताया गया की स्वास से कैसे जीवन में निखार आता है ,कार्यक्रम में रुचिका सिंह ,रूबी सिंह ,फिरदौस बेगम ,अजय मौर्य ,रामनेवाज,रमाशंकर तिवारी ,राजेंद्र ,मो हारून ,रामबहादुर ,सुरेश ,पवन अलोक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …