नई दिल्ली , 08 अगस्त । दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन मुश्किलों भरा दिन है। दिल्ली की कड़कडड़ूमा कोर्ट मंगलवार को आपराधिक मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप तय कर सकती है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव से मंगलवार को सुनवाई के दौरान पेश होने के लिए कहा है। यहां पर बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव के खिलाफ आपराधिक मानहानि का यह मुकदमा वकील सुरेंद्र कुमार शर्मा ने दायर किया है। माना जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल, सिसोदिया और योगेंद्र यादव काफी समय बाद एकसाथ दिखेंगे।
यह है आरोप
मुकदमा करने वाले वकील सुरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि 2013 के विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी ने पहले उन्हें उनकी साफ छवि को देखते हुए टिकट देने का भरोसा दिया और बाद में भ्रष्टाचार के आरोपों की बात कह कर उनका टिकट काट दिया। वकील ने अपनी याचिका में कहा है कि आम आदमी पार्टी के इस फैसले से उनकी मानहानि हुई है, जिसके बाद वकील ने यह मुकदमा दायर किया है।