ब्रैस्ट एंड लिप सर्जरी के लिए ट्रोल हुईं आयशा टाकिया ने दिया एसा जवाब.

आयशा का कहना है कि उनके फोटो से छेड़छाड़ की गई है और जिस फोटो के नाम पर उन्‍हें ट्रोल किया गया वह बदला गया फोटो है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार आयशा ने कहा, ‘जब यह फोटो ऑनलाइन शेयर किया जा रहा था, तब मैं गोआ में थी. मेरा चेहरा छोटा है लेकिन इस फोटो में वह बहुत लंबा और मजाकिया लग रहा था.’ आयशा ने कहा कि एक साढ़े तीन साल के बेटे की मां होने के नाते उनके पास स्‍पा तक जाने का टाइम नहीं होता तो सर्जरी तो दूर की बात है.

आयशा टाकिया शादी के बाद से ही फिल्‍मों से दूरी बनाए हुए हैं और मीडिया की सुर्खियों में अक्‍सर सिर्फ अपने पति (फरहान आजमी) या ससुर (अबु आजमी, जो सपा के नेता हैं) के बयानों के चलते ही आती हैं. लेकिन पिछले दिनों आयशा टाकिया अपने एक फोटो के चलते चर्चाओं में आ गईं. मीडिया में इस फोटो के आते ही लोगों ने आयशा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल इस फोटो में आयशा बेहद अलग लग रही थीं और लोगों ने आयशा को चेहरे की सर्जरी कराने के लिए ट्रोल किया था. फोटो में आयशा के गाल और होठ काफी अलग नजर आ रहे थे. मुंबई मिरर की खरब के अनुसार आयशा टाकिया ने सर्जरी की खबरों को ‘बकवास’ बताया है.

आयशा टाकिया फरवरी में मुंबई के एक रेस्‍तरां के लॉन्‍च पर पहुंची. इस लॉन्‍च पर दिखा आयशा का लुक चर्चा का विषय बन गया. दरअसल इस फोटो में वह काफी अलग लग रही थीं और उनकी होंठों और ब्रैस्ट की सर्जरी साफ नजर आ रही थी.

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …