बेहतर बिजली तो नही मिल रही है लेकिन महिने में भारी भरकम बिजली का बिल जरूर मिला

उन्नाव  2अगस्त।  प्रदेश में योगी सरकार बने लगभग चार माह से उपर हो रहे है और सरकार व्दारा ग्रामीणक्षेत्रो में 18घंटे बिजली व शहरी क्षेत्रो में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा सरकार गठित होने की कुछ दिन ही कर दी थी लेकिन उनके आदेशों को आज भी बिजली विभाग पर कोइ असर नही दिखाइ दे रहा है। तरफ गर्मी  से आम जन परेशान है।यही हाल आज कल ब्लाक बिछिया के अन्तर्गत बडौरा,लालीहार,नेवरना,पडरी,मोहददीपुर,भुंभुवार,कोजनपद की बिजली व्यवस्था अपने आप पर आसूं बहा रही है।आए दिन बिजली कटौती व लो वोल्टेज उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनी हुइ है।एक तरफ बरसात का  मौसम व दूसरारी कला,उम्मेदखेडा,ठकुरी खेडा,शिवबक्स खेडा,अमरसस,बेहटा,सहित सैकडो गांवों का है।चैबीस-चैबीस घंटे बिजली गुल रहती है और जब कभी आपूर्ति चालू होती है तो लो वोल्टेज जो उपभोक्ता के किसी काम की नही होती है।घर में जलने वाला दीपक तो बिजली से अधिक प्रकास देता है।सरकार निःशुल्क बिजली कनेक्सन बंाटने में जुटी हुइ है और गावांे में बिजली व्यवस्था धडाम हो चुकी है।सरकार भले ही बिजली व्यवस्था सुधारने का काम कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।बिजली की बहदहाल व्यवस्था सिर्फ इन्ही गांवों में नही है बल्कि जनपद के अधिकाशं ग्रामीण क्षेत्र बदहाल बिजली व्यवस्था से ग्रसित है।लोगो को मजबूरी में रात गुजारने के लिए अपनी अपनी छतो का सहारा लेना पडता है और रात भर हाथ में पखां लेकर हवा लेनी पडती है।मच्छरो के प्रकोप से आम दैनिक काम करने वाला समान्य वर्ग का आदमी जिनको सरकार ने सिर्फ निःशुल्क बिजली कनेक्सन देकर उनके हाथ में बिजली कनेक्सन का प्रमाण पत्र थमा दिया वह गरीब आदमी आज भी उसी पुरानी व्यवस्था के साथ हाथ में घरेलू पखां लेकर हवा लेता नजर आ रहा है और मच्छरो के बीच छतो में लेटकर रात्रि गुजार रहा है।उसको बेहतर बिजली तो नही मिल रही है लेकिन महिने में भारी भरकम बिजली का बिल जरूर मिलने जा रहा है।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …