छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता को पुलिस ने विवादित बयान के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. भूपेश बघेल के पिता का नाम नन्द कुमार है. नन्द कुमार ने हाल ही में ब्राह्मण समाज के खिलाफ़ एक विवादित बयान दिया था. उनके बयान के बाद लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग चल रही थी.
यह भी पढ़ें : https://www.indiajunctionnews.com/knife-stabbed-in-businessmans-stomach-over-the-cost-of-milk-bag/
क्या था बयान
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिकायत में संगठन ने आरोप लगाया कि हाल में मुख्यमंत्री के पिता ने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर लोगों से उनका बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने कथित तौर पर लोगों से ब्राह्मणों को गांव में घुसने नहीं देने का भी आह्वान किया.
सोशल मीडिया पर मौजूद है विडियो
शिकायत के हवाले से बताया कि नंद कुमार बघेल पर भगवान राम के बारे में भी कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि संगठन ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री के पिता की कथित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
इन धाराओं में धरे गए नन्द कुमार
पुलिस के मुताबिक नंद कुमार बघेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर वैमनस्य पैदा करना) और धारा-505(1)(बी) – के तहत मामला दर्ज किया गया है.