लखनऊ, 04 अगस्त 2017 । टमाटर के आसमान छूते दामों के विरोध में विधानसभा के सामने आयोजित टमाटर काउण्टर के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव शैलेन्द्र तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो गरीब आदमी चटनी रोटी खाकर अपना पेट भरता था उसके भी पेट पर लात मारने का कार्य केन्द्र व प्रदेश की भाजपा की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के सिर पर हिटलरशाही सवार हो चुकी है। मुख्यमंत्री तो योगी हैं किन्तु व्यवस्था रोगी है।
शैलेन्द्र ने कहा कि सरकार को इस तरह के काउण्टर पूरे देश में लगवाकर गरीबों की मदद करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जो सरकार पांच रूपये में पेट भरने का दावा कर रही थी आज वही केन्द्र सरकार के साढ़े तीन वर्ष एवं प्रदेश सरकार के पांच महीने बीत जाने के बाद भी न सिर्फ दावे में विफल हो गयी है बल्कि गरीबों की रोटी पर लात मारने का काम कर रही है।
शैलेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन आज ऐसा लगता है कि वह गाय और टमाटर के अच्छे दिन लाने वाले थे? इंसानों के कब अच्छे दिन आयेंगे यह एक गंभीर सवाल है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में मंहगाई को डायन का रूप कहा गया था लेकिन इस सरकार में मंहगाई को भौजाई माना जा रहा है। यह गरीबी का मजाक और गरीबों का तिरस्कार है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि तत्काल प्रभाव से सब्जियों की मंहगाई पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो विधानसभा के सामने सब्जियां फेंककर सरकार के जनविरोधी रवैये का विरोध किया जायेगा।