मैदान में लोगों की भीड़ किसी फंक्शन के लिए नहीं ,बल्कि उन दुकानदारों की है lजिन्हें अयोध्या में भक्तिपथ निर्माण के चलते विस्थापित किया गया है l मतलब अयोध्या के वह 51 दुकानदार जिन्हें भक्तिपथ निर्माण होने के चलते उनकी दुकानों को तोड़ा गया था ,इन्हीं 51 विस्थापितों को भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने दुकानों का एलॉटमेंट लेटर सौंपा. सड़कों में चौड़ीकरण के चलते लोगों के चेहरे लटक गए थेl शासन स्तर पर 3 पथ जो अयोध्या के मेन रास्ते हैं, उनको बनाने का काम दिसंबर में पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया थाl ऐसे में वहां के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बहुत मेहनत की और जनता को सपोर्ट किया l 51 विस्थापितों को दुकाने एलॉट करने के बाद ,अगर कोई बच भी जाता है और आवेदन करें तो उसे भी दुकान का आवंटन किया जाएगा l राम पथ पर अधिग्रहण और लोगों द्वारा खुद अपने भवनों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार चल रही है lसहमति के आधार पर प्रशासन भी बुलडोजर से उसे तो रहा है. जब से राम पथ का निर्माण शुरू हुआ था,तब से यहां लोगों में नाराजगी थी, लेकिन जिन की दुकानें तोड़ी गई उनको विस्थापित कर दिया गया lऐसे में जिनको दुकान एलॉट हुई है ,उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था lमौके पर मौजूद जनता ने मोदी और योगी की सराहना की. फिलहाल अयोध्या में लोगों में खुशी की लहर है क्योंकि जिन लोगों का यह मानना था कि अगर सरकार उनकी दुकानों को तोड़ रही है उन्हें दुकाने नहीं मिलेंगी लेकिन सरकार के पूरे सपोर्ट से जनता संतुष्ट दिखी अयोध्या से विशाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट I
