लखनऊ बीकेटी के भैंसामऊ गांव पहुँचा नामांकन रथ

लखनऊ, बख्शी का तालाब,(आरएनएस )।परिषदीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि और अभिभावक जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली के अंतर्गत नामांकन रथ आज विकास खण्ड बीकेटी के भैंसामऊ संकुल पहुँचा । संकुल प्रभारी मीनाक्षी पोखरियाल की अगुआई में मामपुर बाना से नामांकन रथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया गया। और उसके बाद संकुल के अन्य विद्यालयों भैंसामउ, सोनवा, नगुआमऊ, दुर्जनपुर, राजपुर होते हुए अचरामऊ पहुँचा जहाँ खण्ड शिक्षा अधिकारी बीकेटी सतीश त्रिपाठी ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षक समूह को संबोधित किया । विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने नामांकन रथ का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया । खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने पाल्यों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में करवाएं और उन्हें प्रतिदिन विद्यालय भेजें । उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म तथा योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध है ।
नामांकन रथ के साथ जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ लखनऊ के जिला अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, यूपीपीएसएस के ब्लॉक मंत्री मनोज कुमार, शिक्षक रीना चौरसिया,शिप्रा तिवारी, संदीप कनौजिया, अरुण यादव व अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …