बोनी ग्रेबियल को मिला मिस यूनिवर्स का खिताब

मिस यूनिवर्स का खिताब हर लड़की का सपना होता है इस इस खिताब को पाने की चाह बहुत ही मुश्किल होती है लेकिन एक कहावत है की मुश्किल है पर असंभव नही। यूएसए की आर बोनी गैब्रियल ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (हरनाज संधू) ने आर बोनी ग्रेबिएल को ताज पहनाया। अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में 71वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दुनियाभर की खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़कर यूएसए की आर बोनी ग्रेबियल बनीं मिस यूनिवर्स 2022। इस ताज को जीतने के बाद ग्रेबियल काफी इमोशनल हो गईं।

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रेबियल को पूर्व मिस यूनिवर्स भारत की हरनाज संधू ने ताज पहनाया। ग्रेबियल के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। उनके विनिंग मोमेंट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिस यूनिवर्स का खिताब आर बॉनी ग्रेबियल ने जीता। वेनेजुएला की आमांडा डुडामेल न्यूमेन फर्स्ट रनरअप थी और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मॉर्टिनेज सेकेंड रनर अप रहीं। इस ब्यूटी पीजेंट प्रतियोगिता में यूएसए की आर बॉनी ग्रेबियल ने दुनियाभर की 86 हसीनाओं को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया। इस ब्यूटी पीजेंट मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की दिविता राय भी पहुंचीं थी। दिविता इस प्रतियोगिता में टॉप 16 कंटेस्टेंट्स के बाद बाहर हो गई थीं। ब्लैक गाउन में ग्रेबियल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में ग्रेबियल ने विनिंग मोंमेट के दौरान फर्स्ट रनअप का हाथ पकड़ा हुआ है।खिताब जिताने के बाद ग्रेबियाल काफी इमोशनल हो गईं। मिस यूनिवर्स आर बॉनी ग्रेबियल पेशे से मॉडल और फैशन डिजाइनर है। ग्रेबियल पहली फिलिपिनो अमेरिकी भी हैं जिन्होंने मिस यूएसए 2022 का खिताब भी अपने नाम किया था। ग्रेबियल रिसाइकल मैटिरियल से कपड़े बनाती हैं ताकि प्रदूषण कम हो। ग्रेबियल की उम्र 28 साल हैं। साल 2021 में भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

Check Also

मुस्लिम परिवार ने 60 एकड़ की फसल कटवा दी

शिवपुराण सभी पुराणों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पुराणों में से …