भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद बृजभूषण शरण सिंह कभी अपने बयानों के लिए तो कभी अपनी दबंगई के लिए चर्चा में रहे हैं इनका नाता विवादों से बहुत ही पुराना है, आज हम आपको उनके एक एक विवादों से रूबरू कराएंगे। बीजेपी छोड़ने से लेकर पार्टी में वापसी तक वो कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में उनपर भी आरोप लगाए गए थे . इसके साथ ही उन्हें टाडा से जुड़े मामले में जेल भी जान पड़ा था.बृज भूषण सिंह की गिनती बीजेपी के दबंग नेताओं में होती है. वो उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं, और कैसरगंज से सांसद हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1957 को गोंडा के विश्नोहरपुर में हुआ था. बृज भूषण ने 1979 में कॉलेज से छात्र राजनीति शुरुआत की थी, जहां रिकॉर्ड वोटों से उन्होंने छात्रसंघ का चुनाव जीता था.बृज भूषण शरण सिंह की पहचान एक हिंदुवादी नेता के रूप में भी है.
अयोध्या के बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने के मामले में बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ 40 आरोपियों में उनका भी नाम शामिल था. हालांकि, सितंबर 2020 में कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था.बृज भूषण शरण सिंह का विवादों से पुराना नाता है. उन्होंने झारखंड में आयोजित अंडर-19 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ मार दिया था.2022 में बृज भूषण शरण सिंह ने पतंजलि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने पतंजलि पर नकली घी बेचने का आरोप लगाया था. तब पतंजलि ने उन्हें लीगल नोटिस भेज कर माफी मांगने को कहा था, लेकिन सांसद ने माफी नहीं मांगी थी. इसके बाद पतंजलि की ओर से उन्हें दोबारा नोटिस भेजा गया था. उन्होंने कहा था, “मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा और मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं और वही अगर ताजा विवादों की बात को जाए तो अपने ऊपर लगे आरोपों पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “क्या ऐसा कोई खिलाड़ी है जो आकर कह सकता है कि कुश्ती संघ ने उसका शोषण किया? क्या उन्हें पिछले दस साल से फेडरेशन से कोई समस्या नहीं थी? ये सारी बातें तब हो रही हैं जबसे नए नियम लागू किए गए हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “धरने पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद से किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है. यौन शोषण की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.”बीजेपी से सांसद के खिलाफ यह पहली बार आंदोलन हो रहा है, लेकिन उनका विवादों से नाता कोई नया नहीं है। दबंग छवि के नेता माने जाने वाले बृजभूषण शरण सिंह मंच पर पहलवान को थप्पड़ भी जड़ चुके हैं तो टीवी पर सरेआम हत्या की बात भी कबूल कर चुके हैं। यही नहीं, कई बार तो वह अनगाइडेड मिसाइल की तरह बीजेपी के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं।
स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिंह 20 लड़कियों का यौन शोषण कर चुके हैं। उनके इस काम में संघ के अधिकारी भी शामिल थे। एक दशक से वह कुश्ती संघ के सरताज बने हुए हैं, लेकिन इससे पहले ऐसे आरोप कभी नहीं लगे। उन्होंने मंच पर पहलवान को थप्पड़ भी मारा तो बच गए। हत्या, बाबरी मस्जिद विध्वंस और दाऊद मामले में भी उन्हें क्लीन चिट मिली है। इतने बड़े बड़े विवादों में फसे और बाहर आ गए तो गौरतलबकी बात ये है की इस मामले से बाहर क्यों नहीं आ पा रहे है क्या इसमें कोई राज छुपा है ।