बस में सफर कर रहे सिख से कृपाण हटाने को कहा

मेलबर्न , 27 जुलाई  ।  न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में एक सिख युवक के साथ नस्ली भेदभाव का मामला सामने आया है। बस में सवार सिख युवक से कृपाण हटाने और बस से उतरने को कहा गया। यह घटना तब हुई जब एक अन्य यात्री ने सिख युवक का कृपाण देखकर घबराहट में पुलिस को फोन कर दिया। एक चश्मदीद के हवाले से न्यूजीलैंड हेराल्ड ने लिखा, ‘हमने खिड़की से बाहर देखा कि सायरन की आवाज के साथ पुलिस वाहन हमारे पीछे आ रहा है। एक पुलिसकर्मी अपने हाथ में बंदूक लिए बस में घुस आया और सिख युवक से हाथ ऊपर करने और बस से बाहर निकलने को कहा। करीब 20 साल के सिख यात्री ने पगड़ी पहन रखी थी और अपनी पीठ पर बाई ओर कृपाण लटकाए हुए था। पुलिस ने उसका कृपाण उतार दिया। खबर के अनुसार, पुलिस ने सिख युवक से बात की और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

 

 

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …