फैजाबाद | इनायत नगर पुलिस द्वारा ग्रामीणों की पिटायी किये जाने और फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजे जाने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल गंगासराय थाना इनायतनगर गया और पीड़ितों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल के पूर्व मंत्रीगण तेजनरायन पाण्डेय, आनन्दसेन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव, गौरव पाण्डेय आदि शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि 25-26 अप्रैल 2017 को अन्तर्गत धारा 302, 506 के तहत नामजद दर्ज करायी गयी थी। जिस पर अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पुलिस नामजद अपराधियों को बचानें के लिए निर्देश लोगों का उत्पीड़न कर रही है। इसी हत्याकाण्ड के क्रम में इनायतनगर की पुलिस ने गंगा सराय गांव के राज बहादुर तिवारी पुत्र स्व0 महेश्वरदत्त तिवारी के घर पर रात्रि 9ः30 बजे आयी और घर की तलाशी लिया तथा महिलाओं से अभ्रदता, दुव्र्यवहार किया। ज्ञान प्रकाश तिवारी पुत्र राजबहादुर तिवारी को उठा ले गयी। बिना किसी गुनाह के पुलिस द्वारा ज्ञान प्रकाश तिवारी को पकड़ लिये जाने पर घर की महिलाओं और ंगांव के कुछ लोग थाने पर आये और बेगुनाहा को पकड़ कर लाने के लिए जानकारी चाही जिसपर थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को मारा-पीटा तथा साथ में आये यमुना प्रसाद तिवारी को काफी मार दिया जिससे उन्हें गंभीर चोटे आ गई यमुना तिवारी को गंभीर चोट पुलिस की मार से आ जाने के कारण उन पर फर्जी मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है।
ग्रामीणो से मिली जानकारी को समाजवार्दी पार्टी ने गम्भीर मामला मानते हुए 19/07/17 को उप महानिरीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देने का फैसला किया है। समाजवार्दी पार्टी मांग करेगी कि जगप्रसाद की हत्या में नाम जद अभियुक्तो को गिरफतार किया जाय। इनायत नगर पुलिस द्वारा निर्दोष लोगो के उत्पीड़न और फर्जी मुकदमें में फंसाये जाने की जांच अन्य किसी थाने की पुलिस से करायी जाये तथा निर्दोष लोगो पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिये जाये।