भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये जाएँगे सारे अफोर्डेबल प्लांस। BSNL ने ये प्लांस स्वतंत्रता दिवस ऑफर के तहत लिमिटेड समय के लिए लौंच किया था।भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कई ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किए हैं. कंपनी ने अपने कई सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स को हटा दिया है. इन प्लान्स को BSNL ने ऑफर मे पेश किया।

TelecomTalk की रिपोर्ट में बताया गया है इन प्लान्स को 1 जनवरी 2023 से हटा दिया गया I इससे पहले कंपनी के इन प्लान्स को पिछले महीने ही हटाया जाना था I लेकिन, बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी एक्सपायरी डेट बढ़ गई I जिस वजह से ये प्लान्स कछ और समय के लिए वैलिड हो गए I
पहले माना जा रहा था इन प्लान्स को कंपनी दूसरे प्लान्स की तरह परमानेंट बना सकती है I लेकिन, अब कंपनी ने कस्टमर्स को निराश करते हुए 275 रुपये, 275 रुपये और 775 रुपये वाले प्लान्स को हटा दिया है I यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं I