फैजाबाद (आरएनएस) विष्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ाके अन्तर्गत जिलाधिकारी सन्तोष कुमार राय द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण एवं परिवार कल्याण सेवाओं की स्वीकार्यता एवं उपयोग को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक बनाने के लिये जिला चिकित्सालय परिसर से सारथी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवीष गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अषोक कुमार गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डा0सी0बी0द्विवेदी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी,नोडल अर्बन,जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाष पटेल,जिला कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक अमित कुमार,डा0हम्माद,डा0अरविन्द सिंह,उप जिला स्वास्थ्य षिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ एवं सहयोगी संस्था जपाइगो एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की थीम-नयी लहर,नया विष्वास-सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास रखा गया है। दूसरी तरफ परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूल इनायतनगर के बच्चों ने भी जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के पहले दिन जनजागरूकता रैली निकालकर जनसंख्या स्थिरीकरण व परिवार नियोजन का संदेश दिया। रैली में शिक्षिकाओं सरिता मिश्रा, कुसुम, सरोज यादव, मनीषा गुप्ता, सपना, ऊषा यादव, वंदना आदि की भागीदारी रही।