चेकिंग अभियान में चोरी की 15 बाइकों समेत 4 को पुलिस ने दबोचा

हमीरपुर।     मुख्यालय के सिटी फारेस्ट के पास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में उस समय एक बडा बाइक गिरोह हाथ लगा जब दो लोगों से बाइक के कागजात मांगे जाने पर नही दिखाये गये। कडाई से पूछताछ के बाद दोनों ने अपने बाइक गिरोह के बारे में जानकारी दी।
बतातें चलें कि कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान सिटी फारेस्ट के पास चलाया जा रहा था। अचानक वहां से दो लोग एक बाइक में सवार होकर निकले उनसे जब कागजात दिखाने को कहा गया तो उनके पास कागजात नही थे। पुलिस ने संदिग्ध होने पर उनसे कडाई से पूछताछ की जिस पर अभियुक्तों ने बाइक चोरी की होना स्वीकारा तथा अपना नाम छोटू निषाद पुत्र बाबू प्रसाद निषाद ग्राम नारायण थाना जसपुरा जनपद बांदा व एक अन्य सूर्यकमल दर्जी पुत्र जगत नारायण ग्राम परसेढा थाना चांदपुर जिला फतेहपुर बताया। अभियुक्तों ने उक्त बाइक तहसील तिराहे से चोरी करना बताया। उनके दो और साथी जो चोरी की अन्य 14 बाइकों के साथ सोहदाये कर्बला के पास मिटटी के टीले की आड में सारी बाइकें बेंचने वाले थे उनके बारें में भी पुलिस को बताया जिस पर आनन फानन ने पुलिस टीम ने वहां से दोनों अभियुक्तों अरविन्द उर्फ बउवा गुप्ता पुत्र हनुमान शरण गुप्ता निवासी धर्मेश्वर बाबा सुमेरपुर व उमेश शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी सहार थाना बेला जिला औरैया समेत चोरी की 14 बाइकें बरामद की। उन्होने बताया कि उनके दो और साथी 22 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। उन्ही की जमानत के लिये बाइकें बेंचने आये थे। पुलिस ने चारो अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …