चीन पर मोदी की चुप्पी को लेकर राहुल ने उठाए सवाल

नई दिल्ली , 08 जुलाई (आरएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल किया था जिसके जवाब में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा, भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और रणनीतिक हित के आधार पर केंद्र कभी समझौता नहीं करेगा। भाजपा नेता नलिन कोहली ने एएनआई को बताया, ‘राहुल गांधी देश वापस लौट आए हैं इसलिए हमने उनका यह बयान अकस्मात सुना। चीन या किसी भी अन्य मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत देश की संप्रभुता, सुरक्षा और रणनीतिक हित के आधार पर कभी भी समझौता नहीं किया जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा केंद्र सरकार उचित कार्रवाई के लिए जिम्मेवार है और स्थिति के अनुसार करेगी। राहुल ने चीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया था। ट्वीटर पर राहुल ने लिखा, ‘चीन पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं सिक्किम बॉर्डर पर भारत अपना दावा करता है लेकिन चीन ने कहा है कि 1890 ब्रिटिश-चीन संधि के अनुसार वह क्षेत्र उनके हिस्से में पड़ता है। इस क्रम में चीन ने वार्षिक मानसरोवर यात्रा रद कर दी और कहा कि सीमा के कारण तीर्थयात्रा को निलंबित किया गया। सिक्किम सीमा के निकट डोकलाम में चीन और भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया। भाजपा के जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने कहा कि चीन के साथ जारी तनाव वाले इस मुद्दे पर अधिक ध्यान की जरूरत है और इसे काफी संतुलित और धीरज से नियंत्रित करना होगा। हालांकि प्रधानमंत्री ने इसपर अभी तक चुप्पी साध रखी है।

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …