क्रिस गेल ने दिया चैलेंज, मुझे हराओ और 3 लाख ले जाओ

नई दिल्ली, 18 जुलाई  वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल कहते रहते हैं कि भारत उनके लिए दूसरे घर जैसा है और वह इस बात को मानते भी हैं। क्रिस गेल भारत में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर काफी मशहूर हुए और अब वह अपने डांसिंग मूव्स की वजह से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।  गेल ने यह डांस किसी और गाने पर नहीं, बल्कि मशहूर हिंदी फिल्म कुर्बानी में जीनत अमान पर फिल्माए गाने- ‘लैला ओ लैलाÓ पर किया है। हालांकि, गेल ने इस गाने में डांस जीनत की वजह से नहीं, बल्कि सनी लियोनी की वजह से किया है। जी हां, इस गाने को शायद आज की पीढ़ी भूल ही चुकी थी कि हाल में आई रईस फिल्म में सनी लियोनी ने इस गाने के रीमिक्स को फिर से हिट कर दिया है।  खैर, गेल ने यह वीडियो बीते रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को करीब 1.5 लाख लोग देख चुके हैं। तभी से उनका डांस खूब वायरल हो रहा है।  दरअसल इस गाने के जरिए क्रिस गेल ने अपने फैंस को चैलेंज दिया है। उन्होंने लिखा है कि वह इस चैलेंज के विनर को बतौर इनाम 5000 डॉलर (करीब सवा तीन लाख रुपए) देंगे। गेल ने खासतौर पर लिखा है कि यह मुकाबला लड़कियों के लिए भी है।
00

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …