एंटरटेनमेंट डेस्क। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से फिल्म इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर पड़ा है। लंबे समय से देशभर के सिनेमाघर बंद हैं, जो 15 अक्टूबर से कुछ शर्तों के साथ खुलने जा रहे हैं। 15 अक्टूबर से भले ही सिनेमाघर खुलने वाले हैं, लेकिन इस बार सिनेमाघरों की तस्वीर एकदम नई होने वाली है। अब सिनेमाघरों में टिकट लेने की व्यवस्था से लेकर बैठने का अरेंजमेंट सब कुछ अलग होने वाला है। ऐसे में जानते हैं 15 अक्टूबर को जब सिनेमाघर खुलेंगे तो उनकी तस्वीर कैसी हो सकती है। सबसे पहले हम बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और क्या कुछ नया होगा।
Co-producer Acharya Manish said he is happy that he got a chance to start his journey in film production with such an inspiring project. #PMNarendraModi #VivekAnandOberoi @vivekoberoi https://t.co/8LwsAc9Syf
— DT Next (@dt_next) October 10, 2020
SOPs for reopening of cinema🎞️ halls announced
Only 50 per cent seating will be allowed of the total capacity of cinema halls. Alternate seats will be left vacant for social distancing; Face masks will be mandatory inside the cinema halls: Union Minister @PrakashJavdekar pic.twitter.com/U4UQKM3hrP
— PIB India (@PIB_India) October 6, 2020
BOLLYWOOD STRIKES BACK… Leading film associations [4] and top production houses [34] file lawsuit against reporting by certain media houses in #DelhiHC… #AamirKhan #AjayDevgn #AkshayKumar #SRK #AdityaChopra #KJo #RohitShetty #RiteshSidhwani #SajidNadiadwala pic.twitter.com/ZawJ2Lh6YY
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 12, 2020
15 अक्टूबर को सिनेमाघर शुरू होने के बाद सबसे पहले रिलीज होने वाली फिल्मों पर कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा रिलीज होने वाली है, जो पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद रिलीज हुई थी। मेकर्स ने फैसला किया है कि अब यह फिल्म 15 अक्टूबर को एक बार फिर रिलीज की जाएगी।
सिनेमाघरों को 50 फीसदी बुकिंग के साथ ही खोलने का निर्देश दिया है। दरअसल, सिनेमाघरों की कमाई कम होने वाली है और वायरस से सुरक्षा के लिए इंतजाम करने में खर्चा भी बढ़ने वाला है तो ऐसे में टिकटों के दाम बढ़ाए भी सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है और यह थियेटर खुलने के बाद ही साफ हो पाएगा। राज बंसल ने बताया, ‘अभी टिकट के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे, क्योंकि अभी कोशिश रहेगी कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाया जाए। ऐसे में टिकट के दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी और कोशिश की जाएगी कि दर्शक ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमाघर तक पहुंचे।’
केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, सिनेमाघर 50 प्रतिशत बुकिंग के साथ ही खोले जा सकते हैं। यानी सिनेमाघरों की कुल सीटों में से आधी सीटों के लिए ही टिकटों की बिक्री ही की जाएगी और 50 फीसदी सीटें खाली छोड़नी होंगी। साथ ही सरकार की ओर से कहा गया है कि ऐसे में सभी सिनेमाघरों को पहले ही सीटों में मार्किंग करनी होगी कि कहां बैठना है और कहां नहीं। ऐसे में दर्शक वहां आकर अपने हिसाब से तय नहीं करेंगे कि कहां बैठना है। पहले से व्यवस्था होने से दर्शकों के बीच असमंजस नहीं रहेगा।