जौनपुर। निर्मल हृदय सेवा संस्थान के सदस्यों ने विकास खण्ड बदलापुर के दुर्गापट्टी (भगतपुर) गांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु मंगलवार को पौधरोपण किया। इस दौरान संस्थान के संरक्षक डा. हृदय नारायण पाण्डेय (वरिष्ठ चिकित्सक/साहित्यकार) ने अपने हाथों से नीम के पौधों का रोपण किया। साथ ही कहा कि नीम का पेड़ हमारे जीवन में अनेकों प्रकार से लाभकारी व गुणकारी है। यह पेड़ मात्र पर्यावरण को ही संजोने का काम नहीं करता है, बल्कि यह दिव्य औषधि भी है। डा. पाण्डेय ने कहा कि यह मानव को तमाम प्रकार के रोगों से निजात दिलाता है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये पौधरोपण पर बल दिया। साथ ही पौधों के रोपण करने व संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर रत्नाकर पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, अभयराज पाण्डेय, राम अवध यादव, गणेश पाण्डेय, कल्लू खरवार, अजय यादव, गिरजाशंकर दुबे, दीपक कुमार, सामिक पाण्डेय के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में अजय पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।