CM का एलान शहीद पुलिस के जवानों के परिजनों को  5 लाख, विधवाओं को 20 लाख 

6_1477031084 लखनऊ. राजधानी में शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड पर हुआ। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सीएम अखिलेश यादव ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने घोषणा कि शहीद की विधवा को 20 लाख रुपये देने के साथ ही उनके माता-पिता को भी 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। देश पर में यूपी पुलिस ने अपनी कार्यशैली का लोहा मनवा दिया है। मुठभेड़ के दौरान अब तक पूरे देश में 479 पुलिस कर्मी शहीद हुए है जिसमें सबसे ज्यादा 116 जवान यूपी के हैं।

 
सीएम ने की शहीदों के परिजनों से मुलाकात
2_1477031077 स्मृति दिवस परेड पर सूबे के आला अधिकारियों के साथ प्रदेश के 6 मंत्री भी उपस्थित थे।
– प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, राजेंद्र चौधरी, रविदास मेहरोत्रा, अहमद हसन, डीजीपी जावीद अहमद, एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी, आईजी जोन ए सतीश गणेश, डीआईजी आरकेएस राठौर, एसएसपी मंजिल सैनी और प्रदेश भर से आए शहीदों के परिवार वाले मौजूद रहे।
– सीएम अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के दौरान 7 शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की।
– इससे पहले सीएम को शहीद पुस्तिका भेंट की गई।
यूपी के जवान सबसे ज्यादा हुए शहीद
– देश भर में पुलिस जवानों के शहीद होने वालों में सबसे ज्यादा जवान यूपी के है।
– देश भर में पिछले वर्ष ड्यूटी के दौरान 434 पुलिस अफसर शहीद हुए थे।
– जिसमें 108 जवान यूपी के थे. जबकि इस वर्ष अब तक 479 जवान शहीद हो चुके है जिसमें 116 जवान यूपी के है।
छलक पड़े आंसू,बिगड़ गई तबियत
– कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से कई शहीदों के परिवार के लोग मौजूद रहे।
– शहीदों के नामों की लिस्ट पढ़े जाने के दौरान कई परिवार के सदस्यों के आंखों से आसू छलक गई जबकि एक शहीद अफसर की विधवा की अचानक तबियत बिगड़ गई।
– हालांकि कार्यक्रम में मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने शहीद की विधवा को तत्काल गाड़ी में बैठा कर इलाज मुहैया कराया।
सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, 436नए इंस्पेक्टर
– स्मृति दिवस परेड से पूर्व सीएम ने पुलिस विभाग को बड़ा तोहफा दिया।
– प्रदेश भर में 436 सब इंस्पेक्टर्स को प्रमोशन देकर उन्हें इंस्पेक्टर बनाया गया।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …