CM ने कहा – मुझे फंसाया जा सकता है लेकिन हराया नहीं…..

लखनऊ. कई दिनों से सपा परिवार में चल रहे कलह के बीच अखिलेश यादव ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘मुझे बचपन में अपना नाम भी खुद ही रखना पड़ा था। उस वक्त कोई मेरे साथ नहीं था। आज भी सपा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिना किसी का इंतजार किए अपने दम पर चुनाव कैंपेन के लिए खुद ही जाना है।’

अखिलेश ने कहा-

अखिलेश यादव ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘मुझे पता है कि कब क्या करना है। मुझे मुश्किल सिचुएशन में फंसाया जा सकता है, लेकिन हराया नहीं जा सकता।’
– वहीं, ये पूछने पर कि क्या वो दोबारा सीएम की कुर्सी पर आएंगे, अखिलेश ने कहा, ‘मुझे गर्व महसूस नहीं होता है कि मैं सीएम हूं, क्योंकि मैंने अपना काम करके एक रिकॉर्ड बनाया है।’
– ‘मैंने एक परफेक्ट बैट्समैन की तरह बैटिंग की है, जो एक रफ्तार से बैटिंग करते हुए रन बनाकर रिकॉर्ड बनाता है।’
– ‘मैंने जो बेमिसाल काम किए हैं, उस पर मुझे पूरा यकीन है कि जनता दोबारा मुझे सीएम की कुर्सी पर बैठाएगी।’

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …