लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली त्योहार के पहले सहायक अध्यापकों को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने आज अपने आवास पर 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पहले चरण में नियुक्त 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद में कुल 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पहले चरण में 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इसके लिए कुल प्रदेश भर से 68 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं
हमने बच्चों की ड्रेस में बदलाव किया। बच्चों के लिए जूते-मोजे और स्वेटर उपलब्ध कराने की कार्रवाई की। पिछले तीन वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में बच्चों की संख्या 50 लाख से अधिक बढ़ी है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/B0AF3gHqIo
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 16, 2020
यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव: जिन्नावादी नेता को मिला कांग्रेस का साथ,भाजपा-जदयू में मचा घमासान
माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10 हजार 768 सहायक अध्यापक भर्ती में लोक सेवा आयोग से विभिन्न विषयों में चयनित 3,317 अभ्यर्थियों को आज ऑनलाइन नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि विभाग ने मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण के लिए समय मांगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबी लड़ाई और काफी जद्दोजहद के बाद 31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को
31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी… https://t.co/AH39a3A32B
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 16, 2020
सीएम ने कहा कि भर्ती में आरक्षण के मानक का पूरी तरह पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि आरक्षण के नियमों का पालन किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा का उपयोग बेसिक शिक्षा विभाग के विकास में करेंगे। उन्होंने कहा कि 2017 में एक करोड़ 34 लाख बच्चे परिषदीय स्कूलों में पढ़ते थे। श्रावस्ती में 200 स्कूलों में एक भी शिक्षक नही थे। उन्होंने कहा कि 1 लाख 37 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।