कांग्रेस नेता ने नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण पर उठाया सवाल

नई दिल्ली , 26 जुलाई   । राज्यसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस नेता ने नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण पर सवाल उठाया। इसके अलावा अलगाववादी नेताओं से बातचीत पर राज्यसभा में गृहमंत्री ने लिखित जवाब दिया। इस जवाब में गृहमंत्रालय ने कहा है कि हिंसा छोड़ बातचीत करने वालों से संविधान के दायरे में वार्ता को तैयार है। आनंद शर्मा के अनुसार, राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तुलना दीनदायल उपाध्याय से की। विपक्ष के इस हंगामे के बीच राज्यसभा को दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसपर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आनंद शर्मा के बयान को हटाने की मांग की। बता दें कि किसानों की आत्महत्या, समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग और कृषि बीमा योजना को लेकर उठे सवालों पर आज कृषि मंत्री राधामोहन सिंह दोपहर 3 बजे राज्यसभा में अपना जवाब देंगे। राज्यसभा में प्रश्नकाल में गृहमंत्रालय के कामकाज और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सवालों पर गृहमंत्रालय की तरफ से जवाब आएगा

 

Check Also

एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …