कोरबा , 17 जुलाई (आरएनएस) । फसल बीमा कराने के लिए किसान अब अपने गांव के नजदीकी च्वाइस सेंटर पर ही प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत च्वाइस सेंटर से पंजीयन प्रक्रिया पूरी करने जिले के अऋणी किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा। किसान अधिसूचित फसलों की प्रीमियम राशि जमा कर बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस खरीफ सीजन में बेहतर उत्पादन प्राप्त करने इन दिनों किसान अपने खेतों में जुट गए हैं। किसी कारण से खेत की फसल बर्बाद हो गई, तो ऐसी स्थिति में नुकसान की भरपाई के लिए शासन ने किसानों के लिए बीमा योजना दी है। प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा कराने वाले ऐसे किसान, जिनके खेत मौसम की बेरूखी या अन्य कारणों के शिकार हो गए, उनके लिए प्रभावित रकबे का सर्वे करने अब तक विभागीय अफसरों की टीम को जिम्मेदारी दी जाती रही है। फसल तैयार करने लगाई गई राशि की वापसी के लिए बीमा योजना संचालित है। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन देना होता है। गौरतलब है कि पंजीकृत किसान संबंधित बैंक में फ ॉर्म भरते हैं।