सहारनपुर (आरएनएस) दिवानी कचहरी परिसर में जिला जज ने स्वच्छता के लिए सार्थक पहल करते हुए जगह-जगह कूड़ेदान रखवाये है। जिससे दिवानी कचहरी परिसर में साफ सफाई मौजूदा समय में देखते ही बनती है।
जिला जज सुशीला सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत दिवानी कचहरी परिसर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए सार्थक पहल की है। कचहरी परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए सडकों के किनारे कूडेदान रखवाने के साथ ही कचहरी परिसर में लगे कई पेडों पर कीले गाड़ कर उनमें भी बाल्टी नुमा कूडेदान लगवाये है, जिन पर लिखा है कि कूडा सड़क के बजाये कूडेदान में ही डालें। जिला जज की इस पहल से दिवानी कचहरी परिसर मौजूदा समय में दिन भर साफ सुथरा दिखाई देता है। साथ ही जिला जज द्वारा चलाये गये इस अभियान की कचहरी में आने वाले वादी प्रतिवादियों समेत अधिवक्ताओं व मुंशियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।