इराक में 600 और अमेरिकी फौजें भेजी जाएंगी

वाशिंगटन: अमेरिका आगामी सप्ताहों में लगभग 600 अतिरिक्त अमेरिकी फौजें इराक में भेजने जा रहा है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से इराकी शहर मोसुल को मुक्त कराने में इराक के सरकारी बलों की मदद के लिए अतिरिक्त अमेरिकी फौजें भेजी जाएंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मौजूदा समय में इराक में लगभग 4,647 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। अतिरिक्त सुरक्षाबल से यह संख्या बढ़कर लगभग 5,200 हो जाएगी। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा कि ये सेनाएं हमला नहीं करेंगी। ये इराकी सुरक्षाबलों को भंडारण सहायता, प्रशिक्षण और सलाह देगी।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …