डीआइजी पीड़ित का दर्द सुनने नहीं पहुंची : अब तक

कानपुर,(नि.सं.)।    योगी सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को सुबह 9 बजे आफिस पहुंचने का फरमान जारी कर रहे हैं लेकिन पुलिस अधिकारी सुनने को तैयार ही नहीं है।18दिन से लापता मां बेटी को पुलिस खोज नहीं पा रही थानेदार सुन नहीं रहे और डीआइजी आफिस नहीं पहुंच रही।थक हार कर पीड़ित परिवार के साथ उनके आफिस के बाहर ही बैठ गया।लेकिन डीआइजी पीड़ित का दर्द सुनने नहीं पहुंची।मामला जूही थाना क्षेत्र का है।
जूही के रहने वाले यूसूफ ने बुधवार को बताया कि उनकी बेटी और नातिन को उनके दामाद फैजल ने गायब कर दिया है।18 दिन से लापता बेटी और नातिन के बारे में कुछ पता नहीं है।ससुराल पक्ष के लोग भगा देते हैं।जूही थाने में शिकायत की तो उनका कहना है कि बेटी नातिन को बरामद तो करा देंगे, लेकिन लिख कर दो कि आरोपी फैजल के खिलाफ कोई कोर्रवाई नहीं करोगे।परेशान पीड़ित चौकी, थाने और एसपी के चक्कर लगा चुका, लेकिन न्याय नहीं मिला।पीड़ित न्याय के लिए डीआइजी सोनिया सिंह से मिलने तीन बार पहुंचा,लेकिन एक बार भी मुलाकात नहीं हुई।हर बार डीआइजी नहीं मिली।परेशान होकर यूसूफ और उनके परिवार के लोग डीआइजी आफिस के बाहर धरने पर ही बैठ गए।फिर भी डीआइजी नहीं पहुंची।कार्यालय में मौजूद पीआरओ ने गुरूवार को डीआइजी से मिलवाने का आश्वासन दिया.तब जाकर पीड़ित परिवार लौटा।

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …