पाकिस्तानी सेना प्रमुख का सेवाविस्तार से इनकार

नई दिल्ली. पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ का कार्यकाल आगले महीनें नवम्बर में ख़त्म होगा और राहिल शरीफ ने कहा कि कार्यकाल ख़त्म होने के बाद वो सेना प्रमुख का पद छोड़ देंगे. इस के बाद पाकिस्तान के सामने बड़ा फैसला लेना होगा कि अगला सेना प्रमुख कौन हो? पाकिस्तान का ये फैसला भारत के लिए भी अहम होगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेनाप्रमुख अपने कुछ या सभी अधिकार पद छोड़ने के बाद भी अपने पास ही रखना चाहें. राहिल शरीफ की छवि पाकिस्तानी नागरिकों में अपराध, भ्रष्टाचार और इस्लामी आतंकवाद से जुड़ी हिंसा के खिलाफ काम करना वाले के रूप में हैं. इसके बावजूद सेना ने उन्हें सेवाविस्तार दिए जाने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है.

Check Also

एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …