डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजादी के पहले और बाद में, हिन्दु महासभा के अध्यक्ष बने थे

अमर शहीद डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस ,याद किये गये डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
लखनऊ  भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के द्वारा भारतीय जन संघ के सस्थापक अमर शहीद डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पार्क रोड स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखजी चिकित्सालय में पुष्पांजलि का
कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक ने डा. मुखर्जी जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि डा. मुखर्जी को देखने और सुनने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। 1952 पूणे में बीकाम का द्वितीय वर्ष का मैं विद्यार्थी था भारतीय जनसंघ की महाराष्ट्र इकाई की स्थापना के लिये वह पूणे आये थे सभी महाविश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये उनके भाषण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, मैंने भी भाषण सुना था आज उनके विचार मन के सामने आते हैं। डा. मुखर्जी आजादी के पहले और बाद में हिन्दु महासभा के अध्यक्ष बने थे विशेषता यह है कि 32 वर्ष की आयु में कलकत्ता के विश्वविद्यालय के वह कुलपति बने। आजादी के बाद जब सरकार का गठन हुआ तो महात्मा गांधी ने नेहरू जी से 2 गैर कांगे्रसी नेताओं को सरकार में शामिल करने को कहा तब डा. मुखर्जी और डा. अम्बेडकर कांग्रेस सरकार में मंत्री बने। डा. मुखर्जी को उद्योग मंत्री बनाया गया और उन्होंने अपनी छाप भी छोड़ी। पाकिस्तान नीति के मुद्दे पर उन्होंने मंत्रिमण्डल से इस्तीफा दे दिया। तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने जब जनसंघ को कुलचने की बात कही और गोलवलकर (गुरूजी) से मिलकर उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है पर वहां जाने के लिये परमिट नीति चलायी गयी। जिसका मुखर्जी ने पुरजोर विरोध किया इसके लिये सत्ताग्रह कर उन्होंने एक देश में दो प्रधान दो विधान दो निशान नही चलेंगे का नारा दिया और कश्मीर के लिये बलिदान हो गये। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल जी टण्डन, डा. रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, स्वाती सिंह, अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री बृज बहादुर जी, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, नीरज बोरा, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, दिनेश तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामऔतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला, उपाध्यक्ष अनुरागतमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …