वाशिंगटन , 12 जुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हाथ होने के कई ई-मेल मंगलवार को जारी पिता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ई-मेल में ट्रंप के चुनाव अभियान को प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बारे में संवेदनशील सूचना रूस की तरफ से देने की बात है। ट्रंप जूनियर को लिखे एक ई-मेल में रॉब ग्लैडस्टोन ने कहा है कि सूचना से हिलेरी पर इल्जाम लगेगा और इससे आपके पिता को फायदा मिलेगा। ट्रंप के बेटे की रूसी सूत्र के साथ बैठकों को लेकर अमेरिका में राजनीतिक तूफान उठा है। ग्लैडस्टोन ने रूसी सूत्र के साथ उनकी बैठक कराने में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। एक अन्य ई-मेल में ग्लैडस्टोन ने लिखा है कि सूचना को तत्कालीन रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को उनके सहयोगी आर. ग्राफ के जरिये साझा किया जा सकता है। ट्रंप जूनियर ने एक बयान में कहा कि वह ग्लैडस्टोन से नौ जून 2016 को मिले थे। पहला ई-मेल तीन जून 2016 को आया। ट्रंप जूनियर ने किसी तरह का गलत काम करने ने इन्कार किया है।
00