दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, उत्तराखंड में भी डोली धरती

दिल्ली और आसपास के इलाकों (Delhi- NCR) में आज दोपहर भूकंप के तेज झटके (Strong earthquake) महसूस किए गए. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. ट्विटर पर कई लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं. उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए. इसके साथ ही रुद्रपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग घरो से बाहर निकल गए. एसएसपी ऑफिस में पुलिसकर्मी भी ऑफिस से बाहर निकल गए. राज्य के रामनगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके 2 बजकर 29 मिनट पर लगे.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology-NCS) के मुताबिक नेपाल (Nepal) में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूंकप का केंद्र नेपाल-चीन बॉर्डर के पास बिछिया नामक जगह पर था. जो नेपाल का सुदूर पश्चिमी प्रांत है. नेपाल में आए इस भूकंप के झटके यूपी की राजधानी लखनऊ में भी महसूस किए गए. दोपहर करीब ढाई बजे नेपाल से लेकर दिल्ली और यूपी में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए. भूकंप के ये झटके लगभग 10-15 सेकंड तक रहे. जिसके कारण कई लोग दहशत में अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए.

Check Also

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी के सिलसिले में पूछा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त अपनी भारत जोड़ो यात्रा में बिज़ी है. …