जम्मू , 27 जून (आरएनएस)। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर एक बार फिर से उसने सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने बताया कि ईद की शाम को पाकिस्तान ने सीमा पार से भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार बम दागे और ऑटोमेटिक हथियारों से फायरिंग भी की। कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में जब लोग ईद मना रहे थे तब पाकिस्तान भारतीय चौकियों पर बम दाग रहा था। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया है। जून के महीने में ही पाकिस्तान ने कम से कम 20 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है जिसमें तीन जवान शहीद हो गए जबकि 10 घायल हुए। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार को पुंछ सेक्टर में भी फायरिंग की गई। हांलाकि सेना की ओर से पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया गया। इसके अलावा पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर के अलावा राजौरी के नौशेरा के पास लाम सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया और वहां भी मोर्टार दागे।
Check Also
INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …