पर्यावरण की शपथ बच्चों को दिलायी

 

 

 

जौनपुर (आरएनएस) लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान बड़ोखर शीतला चैकिया में शुक्रवार को किया गया। क्लब द्वारा वन महोत्सव के तहतो प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर शीतला चैकिया में 15 पौधे आम, अशोक, नीम, शीशम आदि के लगाए गये एवं सभी बच्चों को पर्यावरण की शपथ क्लब सचिव सुशील कुमार स्वामी ने दिलाई । इसके साथ हीं विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई  अभियान क्लब के सदस्यों द्वारा चलाया गया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष  अरुण सिंह ने बताया कि वृक्ष मिट्टी को मजबूती से पकड़ बनाते हैं  जिससे मिट्टी का कटाव रूकता है एवं वृक्ष वर्षा में सहायक होते हैं व छाया देते हैं । मनुष्यों के अलावा पशु-पक्षी भी वृक्षों की छाया में आनंद का अनुभव करते हैं । क्लब के पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू बच्चा ने पर्यावरण के अलावा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सभी सदस्यों से अपील की। उक्त अवसर पर अशोक अग्रहरी, विकास साह,ू विक्की, दशरथ मौर्य त्रिपुंड भास्कर मौयर्, अरविंद जायसवाल, केके जायसवाल ,विजय कृष्ण साहू एवं विद्यालय के   शिक्षक उपस्थित रहे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …