गोरखपुर 5 जुलाई (आरएनएस) जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने एम.पी. इंटर कालेज में वन महोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को वृक्षारोपण पर्यावरण सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, स्वंय सेवी संगठनों तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को वन एंव पर्यावरण के संरक्षण तथा सम्बर्धन के प्रति जागरूक रहकर सहयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से कहा कि वृक्षारोपण के लिए जो भी लक्ष्य आवंटित किये गये हैं उसके अनुरूप शत प्रतिशत वृक्षारोपण सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी का वन संरक्षण से संबंधित संदेश को पढ़ कर सुनाया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी विद्यालय के प्राचार्य एंव छात्र छात्राएं उपस्थित रही।