, Ex गर्लफ्रेंड श्याक ने खोले फुटवाल खिलाडी रोनाल्डो के चौंकाने वाले राज

ronaldo2_1478409097स्पोर्ट्स डेस्क. फुटबॉल के बादशाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक्स गर्लफ्रेंड रशियन मॉडल और एक्ट्रेस इरिना श्याक शादी करने जा रही हैं। रोनाल्डो से ब्रेकअप के बाद वे हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कूपर की वाइफ होंगी। रोनाल्डो के साथ 5 साल रिलेशन में रही इस खूबसूरत मॉडल ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि रोनाल्डो रिलेशन में थे तब भी रोनाल्डो के कई लड़कियों के साथ संबंध थे, यही नहीं रोनाल्डो का फुटबॉल के बाद इसी चीज पर ध्यान रहता था…

इरिना के मुताबिक रोनाल्डो के मोबाइल और सोशल मीडिया मैसेज चौंकाने वाले थे

रिलेशन में होकर भी कई लड़कियों को मिलने के लिए ऑफर करते थे।

जब इरिना ने उनके मेसेज पढ़े तो उन्हें इस बात का पता चला

कि रोनाल्डो के ऐसे दर्जनों लड़कियों से फिजिकल रिलेशन थे।

– फुटबॉल के बाद रोनाल्डो सिर्फ लड़कियों पर ही फोकस करते थे।

ronaldo1_1478409096मेयवेदर की एक्स गर्लफ्रेंड से भी डेटिंग

हाल ही में खबर आई थी कि सबसे रिच बॉक्सर फ्लॉयड मेयवेदर की एक्स गर्लफ्रेंड लीजा हर्नान्डिज से रोनाल्डो डेटिंग कर रहे हैं। कपड़ों की तरह गर्लफ्रेंड बदलने के लिए जाने-जाने वाले रोनाल्डो कुछ दिनों पहले लीजा के साथ नजर आ रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार लीजा रोनाल्डो एक डॉमेस्टिक मैच देखने भी पहुंची थीं।

Miss Spain से चल रहा था अफेयर

31 साल के इस फुटबॉलर के अब तक 25 से ज्यादा लड़कियों से रिलेशन रह चुके है। जिसमें मॉडल्स, एक्टर्स, पॉर्न स्टार्स और दूसरे स्पोर्ट्स स्टार्स की गर्लफ्रेंड्स भी शामिल हैं। रोनाल्डो सितंबर में पूर्व मिस स्पेन डिजायर कोर्डेरो के साथ नजर आ रहे थे और काफी चर्चा में रहे।

 

Check Also

उजबेकिस्तान में मौतों से जुड़ी कफ सिरप का निर्माण रोक दिया गया, जांच शुरू.

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने गुरुवार को कहा कि उसने उज्बेकिस्तान में 18 …