गोरखपुर 1 अगस्त । प्रदेश के सभी लघु एंव सीमान्त कृषकों के उन्नयन एंव सतत विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी अति महतवपूर्ण फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत जनपद में 76533 लघु एंव सीमान्त कृषकों का लगभग 235.86 करोड़ रूपये फसली ऋण माफ किया जायेगा। इसके अन्तर्गत जनपद के लघु एंव सीमान्त कृषकों द्वारा 31 मार्च 2016 तक लिए गये तथा 31 मार्च 2017 तक बकाया फसली ऋणों को रूपये एक लाख की सीमा तक माफ किया जाना है। इस योजना के अन्र्तगत प्रथम चरण मे केवल उन्ही ऋणी किसानो के ऋण को माफ किया जायेगा। जिनके लोन खाते से उनका आधार कार्ड लिंक हों। अभी तक जनपद मे मात्र 28100 ऋणी किसानों द्वारा ही अपना आधार कार्ड अपने लोन खाते से लिंक कराया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह ने सभी किसानो से अपील किया है कि वे तत्काल सम्बन्धित बैक शाखा से सम्पर्क कर अपने लोन खाते से आधार कार्ड लिंक करा लें। ताकि यथा शीघ्र उनके ऋण माफी की कार्यवाही की जा सकें। जिन किसानों के पास आधार कार्ड नही है वे तत्काल आधार कार्ड के लिए आवेदन कर दे ताकि उनको भी ससमय उक्त योजना का लाभ मिल सकें किसान भाई यह ध्यान रखें कि यदि उन्होने अपना आधार कार्ड अपने लोन खाते से लिंक नही कराया तो वे इस योजना के अन्तर्गत लाभ पाने से वंचित हो सकते है