जगदीशपुर में किसानों की जमीन पर राजनीति कर रहे : राहुल

लखनऊ, 01 अगस्त    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मंगलवार को लखनऊ में एनएचएआई को ज्ञापन देने पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि राहुल सस्ती सियासत के लिए किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि जगदीशपुर में किसानों की जमीन पर राजनीति कर रहे राहुल पहले अमेठी में ट्रस्ट के नाम पर हथियाई गई गरीब किसानों की जमीन तत्काल वापस कर देनी चाहिए। वहां सम्राट साइकिल कंपनी को अपनी जमीनें देने वाले किसान अब कंपनी के भागने के बाद भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।
शलभ ने कहा कि सम्राट साइकिल कंपनी को अपनी जमीनें देने वाले किसानों के पास न ही जमीन बची और न ही नौकरी मिली। यहां तक कि उन्हे मुआवजा भी नहीं मिला। उल्टे ट्रस्ट के नाम पर उनकी जमीन गांधी परिवार के हाथों में जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनाधार खो चुके हैं और किसानों, गरीबों और नौजवानों के सामने भी उनका असली चेहरा उजागर हो चुका है। खुद उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनता का विश्वास राहुल पर से उठ चुका है। आज जिस मामले में राहुल गांधी एनएचएआई पर विरोध जताने गए थे ये मामला भी खुद उनकी ही सरकार के वक्त का है और तब यूपीए सरकार ने ही इस मामले को सुलझाने की बजाए और उलझा दिया था।

 

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …