जासं , 27 जुलाई । परिवहन निगम की एक कंडक्टर ने आज ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए जेवरात से भरे एक बैग को वापस वापस कर उसे प्रशंसा का पात्र बना दिया। बैग में सोने की एक चेन, दो सोने एवं एक चांदी की अंगूठी के अलावा छह आर्टीफीशियल कंगन, 665 रुपये नगद, चेकबुक समेत कई अन्य जरूरी चीजें थीं। कैसरबाग डिपो की बस संख्या यूपी 33एटी-2982 से छोटा चौराहा संडीला निवासी विभा अस्थाना हरदोई से सफर कर रही थीं। संडीला स्टापेज आते ही वह उतर गईं और वे अपना बैग बस में ही भूल गईं। इसमें महिला मुसाफिर के जेवरात, दवाइयों के अलावा जरूरी सामान था। महिला परिचालक शेफाली श्रीवास्तव जब स्टापेज पर पहुंचीं तो उनकी नजर बैग पर पड़ी। महिला परिचालक ने बैग मय सामान के कैसरबाग बस स्टेशन पर तैनात मोहम्मद असलम और रजनीश मिश्र के पास कार्यालय में जमा करा दिया। उसके बाद परिचालक ने महिला यात्री का केजीएमयू का एडमिट कार्ड ढूंढकर उसे फोन किया और बैग को लेकर सूचना दी। महिला यात्री भागती हुई अपने परिवारीजनों के साथ बस स्टेशन पहुंची। मौजूद दोनों रोडवेजकर्मियों ने संतुष्ट होने के बाद लिखापढ़ी कर उसे बैग वापस कर दिया। यात्री और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने महिला परिचालक शेफाली श्रीवास्तव की प्रशंसा की है।