प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया घेराव

जौनपुर  |  जल संरक्षण व पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए नाली का अक्रिमण किये जाने का विरोध करने पर जानलेवा हमला कर घायल करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर चन्दवक थाना क्षेत्र के काशीदासपुर गांव के गामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का सोमवार को घेराव किया तथा दोषी लोगों पर कार्यवाही न किये जाने पर धरना देने का अल्टीमेटम दिया। उक्त गांव के पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर से पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया है कि उक्त गांव के पूर्व प्रधान रवि सिंह व उनके भतीजे राम कुमार सिंह व सन्तोष कुमार सिंह साजिष के तहत जीउत राम , आदित्य, विशाल को उकसा कर असलहे  और लाठी डण्डे के साथ तालाब के जल निकासी पर अतिक्रमण कर 16 जुलाई को मकान बनवाना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर हरिद्वारा राम, प्रेम लता, प्रियंका, रविकृष्ण, नन्दिता पर प्राण घातक हमला कर दिये। इस बारे में थाने पर जाने पर थानाध्यक्ष ने सभी घायलों का प्रार्थनपा पत्र ले लिया और फटकार भगा दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभी पर मेडिकल बनवाने में लीपापोती की तथा रिपोर्ट देने से इन्कार कर दिया। उन्होने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि घटना की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुनिष्चित कराये अन्यथा एक सप्ताह बाद धरना व आमरण अनषन करने के लिए मजबूर होगें। इस अवसर पर मनीष, सुजीत, कन्हैया, पिण्टू, विजय, सतीष, संजू  दीना अजय राम, कर्मा देवी, प्रेमा देवी किशुन देही सहित बड़ी संख्या में  ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …