कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में लगी आग

कानपुर के सबसे बड़े होजरी मार्केट हमराज कॉन्प्लेक्स में गुरुवार देर रात 1 बजे करीब भीषण आग लग गई. हवा की वजह से आग तेजी से भड़की और देखते ही देखते चार अन्य मार्केट को भी अपनी चपेट में ले लिया.आठ घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कमिश्नरेट पुलिस ने आग बुझाने के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, सेना की दमकल गाड़ियों को भी बुलवा लिया है।सेना के जवानों के साथ पुल‍िस और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें क‍ि चार कांप्लेक्स में आग लगी है। एआर टावर से आग शुरू हुई। इसके बाद हमराज कंपलेक्स, मसूद कांप्लेक्स और नसीम टावर को भी आग की लपटों ने अपने घेरे में ले लिया।

9 घंटे बाद भी आग धधक रही है। माल बचाने के लिए व्यापारी ई रिक्शा व अन्य साधनों से अपना माल निकालने में जुटे हुए हैं। पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है ताकि आग बुझाने के दौरान कोई हादसा ना हो। मौके पर करीब 15 थानों का फोर्स और आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।गुरुवार देर रात करीब दो बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जो भड़कते हुए ऊपर की मंज़िलों की दुकानों तक जा पहुंची। धीरे-धीरे आग ने आसपास की भी इमारतों को चपेट में ले ल‍िया। करीब आठ घंटे से आग धधक रही है। लखनऊ से हाइड्रोल‍िक फायर ब्रिगेड मशीन मंगाने के साथ ही सेना ने मोर्चा संभाला है।मौके पर प्रशासन, पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. कई घंटे से टॉवर जल रहा है यूपी के सीएम योगी ने कानपुर आग की घटना का संज्ञान लिया है. अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है.

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि, ‘आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। अब तक आग से करोड़ों रुपये की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है. इस क्षेत्र को रेडीमेड गारमेंट्स के लिए एशिया की सबसे बड़ी मार्केट कहा जाता है.दुकानों के अंदर लगी आग को बुझाने की कवायद जारी है. फायर बिग्रेड की हाइड्रोलिक गाड़ी के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. लखनऊ से आई हाइड्रोलिक गाड़ी के जरिए पानी की तेज बौछार की जा रही है. सामान्य गाड़ियों से दुकानों तक पानी की बौछार नहीं पहुंच पा रही थी. और वही अखिलेश यादव का ट्वीट कानपुर आग के संबंध में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा-कानपुर कपड़ा मंडी में लगी आग, पहले से ही नोटबंदी, जीएसटी के छापों व मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है। उप्र भाजपा सरकार व्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आंकलन कर सच्चे मुआवज़े की तुरंत घोषणा करे। दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …