0-अब तक हो चुके हैं कई हादसे
रायपुर, 11 जुलाई । राजधानी में हुई अच्छी बारिश के बाद एक बार फिर से खारून नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इधर मनाही के बावजूद महादेवघाट पहुंचने वाले लोग एनीकट तक पहुंच कर नहाने, फोटोग्राफी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि इसके पूर्व खारून नदी में सेल्फी लेते हुए कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं।
सावन माह के प्रथम सोमवार को कल महादेवघाट में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर देर रात तक यहां लोगों की आवाजाही लगी रही। प्रथम सोमवार होने के कारण यहां आम दिनों की अपेक्षा काफी अधिक भीड़ थी। इधर कल खारून नदी की महाआरती में शामिल होने भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु महादेवघाट पहुंचे थे। इस बीच प्रतिबंध और मनाही के बावजूद लोग खारून नदी में बने एनीकट तक पहुंचते रहे। यहां लोहे की जालियां लगाकर नदी में उतरने के लिए सीमित स्थान बना दिया गया है। लेकिन लापरवाही युवा वर्ग प्रतिबंध की परवाह न करते हुए एनीकट स्थान तक पहुंचते रहे। यहां कुछ लोग मजे से फोटोग्राफी और सेल्फी लेने में भी व्यस्त रहे, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आया। वर्तमान में हुई अच्छी बारिश से खारून नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है, नदी में बहाव काफी तेज हो गया है। वहीं एनीकट स्थान पर जलभराव काफी अधिक है। इस स्थान और इसके आसपास विगत के वर्षों में कई हादसे हो चुके हैं और लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। खारून नदी के हादसे वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। लेकिन इसके बाद भी लोग उसी स्थान पर सेल्फी लेने में व्यस्त रहे। कुछ लोग नदी में उतरकर भी फोटोग्राफी करते देखे गए। लेकिन इन सब के बावजूद ऐसे लोगों को मना करने वाला कोई भी जिम्मेदार नजर नहीं आया। महादेवघाट में मंदिर के ठीक पीछे वर्तमान में निर्माण कार्य भी चल रहा है। नदी के तट पर ही लोहे का बड़ा ढांचा तैयार किया जा रहा है। लेकिन लोग इसकी परवाह किए बिना निर्माण स्थल तक पहुंचते रहे। वर्तमान स्थिति देखते हुए लगता है कि शासन-प्रशासन को एक बार फिर से किसी हादसे का इंतजार है।