चौथे सोमवार को शिव मन्दिरों में उमड़ा जन सैलाब

-सुबह से शाम तक मन्दिरों के बाहर लगी रही श्रद्धालुओं की कतार, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे मन्दिर
सीतापुर, सावन माह के चौथे सोमवार को जिले भर के शिव मन्दिरों मेें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शिव मन्दिर हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। सुबह से ही मन्दिर के बाहर शिव भक्तों की लम्बी कतारें लग गयी। लोगों ने घण्टोें लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इन्तजार किया। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उन्हें बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा, दूध अर्पित कर जलाभिषेक किया। नगर के प्राचीन श्यामनाथ बाबा मन्दिर में भक्तों की लाइनें सुबह से ही लग गयी। श्यामनाथ मन्दिर के बाहर दोपहर तक भक्तों की लम्बी लाइनें देखने को मिली। लाइन में खड़े भक्तों द्वारा हर-हर महादेव, बम-बम भोले आदि के जयकारों से मन्दिर परिसर गूंजता रहा। वहीं नगर के ही जंगलीनाथ बाबा मन्दिर, त्रिकोणनाथ मन्दिर में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। भारी भीड़ में हर कोई भोले बाबा का आर्शीवाद लेने को व्याकुल दिखाई दे रहा था। वहीं जिले के बिसवां में पत्थर शिवाला मन्दिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ शुरू हो गयी थी। बारी आती वह मन्दिर में जाकर भगवान शिव को बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा आदि अर्पित कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करता, यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। वहीं नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ स्थित बाबा भूतेश्वरनाथ, काशी कुण्ड स्थित काशी विश्वनाथ मन्दिर, ललिता देवी स्थित ललितेश्वर महादेव आदि गंगा गोमती तट पर स्थित सेतु बन्धु रामेश्वरम, देवदेवेश्वर, रूद्रावर्त महादेव, अश्वमेघ घाट स्थित सिद्धेश्वर महादेव आदि मन्दिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना की।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …