गाँधी प्रतिमा पर बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

 

लखनऊ -वेतन विसंगतियो को लेकर बिजली कर्मचारियों द्वारा हज़रतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर भारी संख्या में पहुँच कर बिजली कर्मचारियों ने मुहं पे काली पट्टी बांध कर मूक प्रदर्शन कर प्रबंधन व प्रशासन के प्रति रोष प्रदर्शित किया| कर्मचारियों का कहना है कि सातवे वेतन समिति का गठन किया गया था| और सभी संघों से सुझाव मांगे गये थे |लेकिन सात माह में कोई निर्णय ना निकल पाने से आज पूरे प्रदेश के कर्मचारी एकत्र होकेयह निर्णय लिया कि सभी सामूहिक रूप से 29 से 10 जुलाई तक कार्य करने के साथ काली पट्टी बाँध कर विरोध प्रदर्शन और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा की यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो 11 जुलाई से 17 जुलाई तक धरना स्थल पर धरना दिया जायेगा व 18 जुलाई से आमरण अनशन किया जायेगा |

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …