अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज वाणिज्य कर विभाग के सभी जोनल एडीशनल कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग की।अपर मुख्य सचिव ने निदेश दिए अधिकारियो को 20 से सरकारी विभागों के लिए जी0एस0टी0एन0 पर पंजीयन खुल रहा है, जिसमें सरकारी विभागों का पंजीयन अत्वरित गति से कराया जाये। उन्होंने यह भी बताया कि आज से जी0एस0टी0एन0 के द्वारा एम0आई0एस0 रिपोर्ट एक्टीवेट की जा रही है, जिसके द्वारा विभागीय अधिकारी जी0एस0टी0एन0 से संबंधित आॅनलाइन आकडे़ एवं रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगेे।
तिवारी ने यह भी अपेक्षा की कि समस्त अधिकारियों को अपना डैसबोर्ड खोलने और रिपोर्ट देखने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि जी0एस0टी0 के क्रियान्वयन में कोई व्यवधान न आये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए गये कि फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि नेटवर्क की स्पीड अच्छी हो ताकि अपलोडिंग व डाउनलोडिंग की प्रक्रिया सम्यक रुप से पूर्ण की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए गये कि सेवा प्रदाता व्यापारियों एवं जो वस्तुएं करमुक्त से करयोग्य हुई हैं (यथा कपड़ा, साइकिल, साइकिल पार्टस, स्पोटर्स गुडस इत्यादि) के व्यापारियों का त्वरित गति से रजिस्ट्रेशन कराया जाये ताकि उनको जी0एस0टी0 मे किसी दिक्कत का सामना न करना पडे़। जी0एस0टी0 को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए और अब तक की प्रगति के लिए अधिकारियों को बधाई देते हुए निर्देश दिए कि फील्ड में आगे भी विभाग के अधिकारी व्यापारियों, उद्यमियों एवं उपभोक्ताओं के बीच विभिन्न प्रकार के सेमिनार तथा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करते रहे। अन्त में, उन्होंने सभी अधिकारियों को संग्रह पूर्ण करने के निर्देश दिए।