जीआरपी का क्रूर चेहरा, नाबालिग से उठवाईं लाशें

लखनऊ। खाकी को मानवता का जितना भी पाठ क्यों ना पढ़ाया जाये लेकिन यह सुधरने वाली नहीं है। इसी खाकी का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। मामला लखनऊ का है यहां दिलकुशा गार्डन के पास शुक्रवार को रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत हालत में प्रेमी युगल की ट्रेन से कटी लाशें मिलीं। सूचना के घंटों बाद मौके पर कानूनी करवाई के लिए मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे का जो चेहरा था वो हैरान करने वाला था। दरसअल टुकड़ों में मिली लाश को बटोरने का काम जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने एक नाबालिग से करवाया। जो तस्वीरों में आप देख सकते हैं। हालांकि खाकी के आगे किसी को बोलने या फिर विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार इन लापरवाह वर्दीधारियों पर कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।

 

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …